बिंदास बोल @ जयपुर : राधे फाऊंडेशन की ओर से स्व. मुकेश व्यास की स्मृति में "मुकेश मेमोरियल ऑपन रेपिड शतरंज टूर्नामेंट 2023" का 5 नवंबर को आयोजन किया जायेगा। राधे फाऊंडेशन के अदित व्यास ने बताया कि ये टूर्नामेंट प्रताप नगर स्थित सेंट जोसेफ कॉवेन्ट स्कूल में सुबह 9 बजे से शुरू होगी, जिसमें हर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें विजेता खिलाड़ियो को आकर्षक उपहार के साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Comments