बिंदास बोल @ जयपुर : राजकीय महाविद्यालय सांगानेर में गुरूवार को राष्ट्रीय महिला नीति एवं NSS के संयुक्त तत्वाधान में "सड़क दुर्घटना से सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात नियमों की पालना" विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के लिए डॉ. प्रेरणा अरोड़ा सिंह (CEO एवं मैनेजिंग ट्रस्टी पीपल्स ट्रस्ट इंडिया जयपुर) को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। डॉ प्रेरणा के द्वारा सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं से बचाव से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी गई।
सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ मंजु गुप्ता एवं महिला नीति प्रभारी डॉ. नंदिता जैन ने सभी का स्वागत किया और युवा छात्र छात्राओं को यथासंभव अपने अमूल्य जीवन की रक्षा करने का संदेश दिया।
डॉ प्रेरणा ने इस विशेष सत्र में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली राष्ट्रीय क्षति तथा परिवार और व्यक्ति को होने वाले शारीरिक, आर्थिक, मानसिक, नुकसान के बारे में बताते हुए, गति नियंत्रण, नियम और संयम के साथ यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर चलने और वाहन चलाने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कुछ वीडियो एवं विजुअल्स भी दिखाये और अपने संगठन के द्वारा इस क्षेत्र में निरंतर किये जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया।व्याख्यान की समाप्ति पर डॉ नंदिता जैन ने महाविद्यालय परिवार की और से डॉ प्रेरणा को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।NSS प्रभारी डॉ. गणेश शर्मा, डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ चंद्रप्रभा पारीक तथा अन्य संकाय सदस्य भी इस सत्र में उपस्थित रहे। डॉ. ममता रोकना ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में NSS सह प्रभारी डॉ हर्षिता राठौड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments