बिंदास बोल @ जयपुर : राधे फाऊंडेशन की ओर से स्व. मुकेश व्यास की स्मृति में "मुकेश मेमोरियल ऑपन रेपिड शतरंज टूर्नामेंट 2023" का प्रताप नगर स्थित सेंट जोसेफ कॉवेन्ट स्कूल में किया गया। इसमें सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक डॉ मुदित विलियम्स ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विजेता खिलाडियो का हौसला बढाया।राधे फाउंडेशन के संस्थापक अदित व्यास ने बताया कि इसमें करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रथम पुरस्कार विजेता गिरधारी लाल गुर्जर रहे, जिन्हें 5100 नगद, आयरन व बिबिक्यू फ्री डाइनिंग कूपन से सम्मानित किया गया। इस मौके पर जीएस 11 के ऑनर जीएस धामानी, आर्च पॉइन्ट के ऑनर अमित खंडेलवाल, लॉ कॉलेज के डॉयरेक्टर अभिषेक भारद्वाज, जेविवीएनएल कर्मचारी कोष के अध्यक्ष रामअवतार व्यास व पूर्व ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष साँगानेर दिनेश व्यास विशिष्ट अतिथी के रूप में मौजुद रहे।
Comments