"विकसित भारत संकल्प यात्रा’’(शहरी अभियान)बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के तहत सांगानेर जोन में कैंप लगाये जा रहे है। आगामी दिनों में यह कैंप अन्य जोनों में भी लगाये जायेगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 18 दिसम्बर को सांगानेर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया था। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत सांगानेर जोन में कुल 8 कैंपों का आयोजन किया जा चुका है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को नीयर शाॅपिग सेंटर सेक्टर 3 प्रताप नगर, सामुदायिक केन्द्र वार्ड नं. 103 में कैंप आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत सेक्टर 3 नीयर शाॅपिग सेन्टर में 1 हजार 500 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए तथा सामुदायिक केन्द्र वार्ड नं. 103 में 500 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए।
💥इन स्थानों पर लगेगे आगामी दिवस में कैंप
शुक्रवार को विद्याधर नगर जोन में पुराना विद्याधर नगर नीयर मस्जिद, नेषनल हैडल्यूम चैक पर कैंप लगाये जायेगें।
शनिवार को हरमाड़ा चैराहा, मुरलीपुरा में कैंप लगवाये जायेंगे।
Comments