डीएसटी ने लगातार 25 किलोमीटर गाड़ी का पीछा कर करीब 780 किलो अवैध डोडा चूरा सहित पिकअप की जब्त, चालक डिटेन
💥कार्यवाही करने वाली टीम
डीएसटी से प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह,कांस्टेबल चन्द्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह राजदीप सिंह, अजय,दुर्गाराम व दिनेश एवं थाना बस्सी से एसएचओ राम सिंह, हैड कांस्टेबल मोहन लाल, विक्रम सिंह, कांस्टेबल रामनिवास, सुरेश व विजेश शामिल है।
💥इस वर्ष डीएसटी की कार्रवाई
गौरतलब है कि जिला विशेष टीम ने इस वर्ष अब तक ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 62 विभिन्न मामले दर्ज करवा उनमें 56 वाहनों को जब्त करके 99 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। टीम ने 18.025 किलो अवैध अफीम, 7009.236 किलो अवैध डोडा चूरा, 50 किलो अवैध गांजा, 652 गांजे के पौधे, 214025 जुआ/सट्टा राशि, 5 पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, 3540 किलो खेर की गीली लकड़ी, 33 कार्टून शराब, 9 गोवंश, 2 चोरी के वाहन, 850 लीटर डीजल, 8 ड्रम केमिकल, 30 गैस सिलेंडर, 450 लीटर पेट्रोल, अवैध खनन परिवहन करते 8 वाहनों को जब्त करवाया है। साथ ही 25 हजार, 10 हजार व 5 हजार रुपयों के कुल तीन इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
💥डीएसटी का काम
अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध खनन, जाली नोट, वाहन चोरी, अवैध हथियार, सोशल मीडिया, गो तस्करी एवं पशुधन चोरी, ब्लैकमेलिंग , मानव तस्करी, नक़ली व मिलावटी सामान, हाईवे सम्बन्धित अपराध, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, जुआ, चिकित्सा क्षेत्र, साईबर माफिया, फर्जी बीमा, भर्ती कोचिंग व नकल माफिया, वन सम्पदा आदि से सम्बन्धित अपराध।
💥जिला विशेष टीम में पदस्थापित सदस्य प्रभारी गोरधन सिंह, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह, मिट्ठू लाल, राजदीप सिंह, अजय, दुर्गा राम व दिनेश।
Comments