एसपी इंटेलिजेंस श्री राम मूर्ति जोशी ने बताया कि यह परीक्षा चित्रकूट वैशाली नगर स्थित श्री प्रताप यादव स्टेडियम में प्रातः 6 बजे से कराई जा रही है। सीआईडी आईबी में आवेदन करने वाले पात्र 1065 अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
श्री जोशी ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापतौल परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र पुलिस वैबसाईट https://www.police.rajasthan.gov.in एवं http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए दिये गये है। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर नियत तिथि एवं स्थान पर कॉन्स्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार अपने मूल प्रमाण पत्रों, उनकी स्वयं प्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र व दो फोटोग्राफ सहित प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए समय पर परीक्षा में सम्मिलित होवें।
Comments