65 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जप्त : एक गिरफ्तार, पंजाब से गुजरात ले जा रहा था

बिंदास बोल @ चूरू : डीएसटी व थाना दुधवाखारा पुलिस की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक में भटिंडा से अवैध शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहे तस्कर नेमीचंद बिश्नोई पुत्र मंगलाराम (33) निवासी कुंडकी थाना चितलवाना जिला सांचौर को गिरफ्तार किया है। ट्रक से जप्त की गई पंजाब निर्मित अवैध शराब के 815 कार्टन की कीमत करीब 65 लाख रुपये है।

एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थ की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश शर्मा व सीओ जयप्रकाश अटल के सुपरविजन एवं एसएचओ अल्का विश्नोई के नेतृत्व में दुधवाखारा पुलिस एवं डीएसटी द्वारा गुरुवार को नाकाबंदी में एक सन्दिग्ध ट्रक को रुकवाया गया।

ट्रक में रखे प्लास्टिक के कट्टे जिसमें काले रंग का दानेदार पदार्थ भरा हुआ था, उसके नीचे पंजाब निर्मित अवैध शराब के 815 कार्टन छुपाए हुए थे। पुलिस ने सभी कार्टन मय ट्रक के जप्त कर तस्कर नेमीचंद बिश्नोई को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजय, भीम सिंह और पुलिस लाइन के कांस्टेबल नरेश की विशेष भूमिका रही। टीम का नेतृत्व एसएचओ अल्का विश्नोई ने किया। टीम में एएसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रहलाद, विनोद कुमार, संदीप और शिवकुमार थाना दुधवाखारा शामिल थे।

Comments