✍रीमा गोधा की बिंदास कलम से✍

बिंदास बोल @ सम्पादकीय 

🌀राजनीति का एक कड़वा सच🌀

आज से एक माह पहले साँगानेर विधानसभा क्षेत्र की हर गली चौराहे पर लोग मुझसे बोला करते थे कि पुष्पेंद्र भारद्वाज हमारा भाई है, मित्र है, रिश्तेदार है, हमारे समाज का है, हमारी पार्टी का है, हमारे गाँव का है, राजस्थान यूनिवर्सिटी में हमारे साथ था। और लोग अक्सर ये पूछा करते थे कि ये भजनलाल कौन है, कहा रहता है, कहा का है, हमने सुना नही कभी इसके बारे में.. कौन है ये भजनलाल??

🤔🤔🤔

लेकीन कल शाम से हर चौराहे पर, हर गली में लोग मुझसे ये बोल रहे है कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल जी साहब हमारे खास है, हमारे रिश्तेदार है, हमारी पार्टी के है, हमारे संघ के है, हमारे समाज के है, हमारा जानकार रिश्तेदार cm बन गया, हमारे साँगानेर का cm बन गया, सभी लोग खुशिया मनाओ जी, लड्डु खाओ जी🎉🎉

🙏हे, ईश्वर 🙏

ये समझ नही आया कि सभी घर तो वही है, सभी लोग भी वही है, फिर नये सीएम साहब के इतने मित्र, रिश्तेदार, सगे-सम्बंधी अचानक कहां से आ गये। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे मेरे अलावा पूरा साँगानेर ही नये सीएम साहब के रिश्तेदार हो🤔

🙏हे ईश्वर🙏

"इस रंग बदलती दुनिया में रंग बदलने का हुनर मुझे भी सिखा दिजीये" क्योकि मैं तो स्वतंत्र पत्रकार हू और कलम मेरी ताकत है..

"बदलते रंग मुझे समझ नहीं आते क्योंकि कलम की स्याही एक ही रंग की होती है, जो कभी बदलती नहीं"

✍रीमा गोधा

Comments