बिंदास बोल @ झुंझुनूं : मुकुंदगढ़ थाना इलाके में स्थित एक आश्रम में बुधवार को गोवंश सांड के पैर काटकर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई कर आश्रम में रहने वाले पांच नाबालिग बच्चों को निरुद्ध किया है। जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि 20 दिसम्बर को गौरक्षक सुभाष महला ने रिपोर्ट दी कि सुबह 8.00 बजे मुकुन्दगढ बाईपास पर स्थित श्रद्वानाथ जी आश्रम के सामने 6-7 युवा जो आसाम से आये है, वो आश्रम मे रहने वाले एक साडं को धारदार हथियार से काट रहे थे। जब उसने सांड को छुडाने की कोशिश की तो युवको ने गाली गलोच कर आश्रम से बाबाजी सुन्दरनाथ व चेतनाथ को बुलाया। सुन्दरनाथ ने कहा हमसे बचकर रहना, हम आदमी भी काट सकते है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देख एसपी बिश्नोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा व सीओ राव आनंद के सुपरविजन एवं एसएचओ सरदार मल जाट के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आस पडौसियों तथा स्वतंत्र व्यक्तियों से पुछताछ कर सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। सम्पुर्ण प्रकरण में श्री श्रदा नाथ आश्रम में रहने वाले पांच नाबालिग बच्चों द्वारा गौवंश नंदी को मारपीट कर घायल करना पाया जाने पर पांच नाबालिग बच्चों को निरूद्ध कर बाल कल्याण समिति झुंझुनूं के समक्ष अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु पेश किया गया है। वहीं सरकारी डाक्टर को बुलाकर घायल सांड को झुन्झुनु गौशाला मे भेजा गया।
Comments