उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्प का किया अवलोकन, लाभार्थियों से किया संवाद

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पंहुचाने, योजनाओ की जानकारी जन-जन तक पंहुचाने एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को 10 हजार रूपये का सैंशन लेटर भी प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को गैस चूल्हा किट भी प्रदान किया। इस दौरान एक लाभार्थी भावुक हो उठी और हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने लगी।
शिविर में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत‘‘ की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देष्य शत-प्रतिषत लोगों तक लाभ पहुंचाना है। यह यात्रा 15 नवम्बर से शुरू हुई थी जो कि 26 जनवरी 2024 तक अनवरत रूप से जारी रहेगी। इस दौरान मिशन मोड़ पर कार्य कर वंचित पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा।
इस अवसर पर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि 18 दिसंबर 2023 को सांगानेर स्टेडियम से माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) का शुभारंभ किया गया था। इस यात्रा के तहत सभी जोनों में कैम्प लगाये जायेगें। अब तक लगभग सांगानेर जोन में 8 शिविर आयोजित किये जा चुके है जिसमें कुल 3 हजार 5 सौ से अधिक लोग लाभान्वित किये जा चुके है।
शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विद्याधर नगर स्टेडियम एवं ओल्ड विद्याधर नगर मस्जिद के पास कैम्प लगाया गया। जिसमें 8 सौ से अधिक लोग लाभान्वित हुए।आयुष्मान भारत योजना के तहत 97, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 75, पीएम स्वनिधि योजना के तहत 54 इसके साथ ही कैम्प में मेडिकल चैकअप भी किया जा रहा है।
💥23 दिसंबर को यहां आयोजित होगें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्प
शनिवार को मुरलीपुरा जोन के हरमाडा चैराहा एवं मुरलीपुरा में कैम्प आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही 24 दिसंबर 2023 को सन एन मून सीकर रोड, पोस्ट आफिस सीकर रोड, दादी का फाटक पर कैम्प आयोजित किया जायेगा।
Comments