बिंदास बोल @ कोटा : मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा 3 दिन पहले थाना बोरखेड़ा इलाके से गुम हुए नाबालिग बच्चे को नई दिल्ली और करीब 2 महीने पहले रानपुर थाना क्षेत्र से गुम हुई एक नाबालिग व उसकी बड़ी बहन को सवाई माधोपुर से दस्तयाब किया है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 18 दिसम्बर को फरियादी ने थाना बोरखेडा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरा 16 वर्षीय नाबालिग पुत्र रात्रि में बिना बताये घर से कहीं चला गया। जिसकी काफी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला। इस पर थाना बोरखेडा कोटा शहर पर प्रकरण दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की गई।
बालक की तलाश हेतु अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल उमा शर्मा के निर्देशन व एसएचओ बोरखेड़ा जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। बालक की तलाश हेतु कोटा जंक्शन व अन्य संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये। बच्चे की फोटो व विवरण सोशल मीडिया पर साझा कर तलाश करने हेतु अनुरोध किया।इसी दौरान बालक के दयाबस्ती, सराय रोहिला नई दिल्ली में होने की सूचना मिलने पर एएचटीयू के हैड कांस्टेबल ओमदत्त व श्योजीराम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरपीएफ दयाबस्ती व जीआरपी सराय रोहिल्ला नई दिल्ली से सम्पर्क कर समन्वय स्थापित किया और उक्त बालक को सराय रोहिल्ला नई दिल्ली से दस्तयाब कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर बालक के परिजनों की खोई मुस्कान लौटाई।
एसपी चौधरी ने बताया कि 11 अक्टूबर को फरियादिया ने थाना रानपुर पर रिपोर्ट दी कि मेरी 17 व 20 वर्षीय पुत्री बिना बताये घर से कहीं पर चल गई है। इस पर थाना रानपुर में प्रकरण दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की गई। तलाश हेतु एएचटीयू से टीम गठित की गई। नाबालिग बालिका की दस्तयाबी पर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गई।
मुखबिर व तकनीकी संसाधनों के प्रयोग से जानकारी में आया कि उक्त दोनों बहिनें भुवनेश्वर (उडीसा) में रह रही है। इसी दौरान आसूचना संकलन से हैड कांस्टेबल ओमदत्त को सूचना मिली कि नाबालिग बालिका व उसकी बडी बहिन गुरुवार को ट्रेन से भुवनेश्वर से जयपुर जा रही है। इस पर टीम द्वारा उक्त दोनों बहिनों को ट्रेन से सवाईमाधोपुर जंक्शन पर दस्तयाब किया गया।
दोनों बहिनों की दस्तयाबी कर सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी एएचटीयू बबीता चौधरी एसआई, हैड कांस्टेबल ओमदत्त, श्योजी राम व महिला कांस्टेबल आरती शामिल है।
Comments