उपाध्याय ऊर्जयंत सागर जी महाराज का 31वां वर्षायोग -2024 प्रताप नगर जयपुर में

💥श्री महावीर जी में आयोजित समारोह में हुई घोषणा

बिंदास बोल @ जयपुर : दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में रविवार को आयोजित चातुर्मास उद्घोषणा समारोह में वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री 108 विमल सागर जी मुनिराज के अंतिम दीक्षित शिष्य पूज्य उपाध्याय श्री 108 ऊर्जयंत सागर जी महाराज का 31 वां वर्षायोग 2024 गुलाबी नगरी के दक्षिण संभाग के प्रथम द्वार श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 8 प्रताप नगर जयपुर में होने की घोषणा हुई। 

एवीएस फाउंडेशन के रूपेंद्र छाबड़ा के अनुसार रविवार दोपहर 3 बजे से आयोजित समारोह का सुभारंभ प्रताप नगर सेक्टर 8 समाज अध्यक्ष श्री कमलेश जैन बावड़ी, मंत्री श्री महेंद्र जैन पचाला, एवीएस फाउंडेशन के श्री सुखानंद काला, श्री दौलत फागीवाला द्वारा भगवान महावीर के चित्र अनावरण से हुआ। इस अवसर पर दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष श्री सुधांशु कासलीवाल, मंत्री श्री सुभाष जौहरी, श्री नरेश जी पापड़ीवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

समारोह में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयपुर, दिगंबर जैन समाज दौसा, प्रबंध समिति श्री महावीर जी,  दिगंबर जैन समाज केसरियां जी, दिगंबर जैन समाज महुआ एवं दिगंबर जैन समाज कोटा सहित दिगंबर जैन समाज प्रताप नगर सेक्टर 8 जयपुर द्वारा पूज्य उपाध्याय श्री के चातुर्मास 2024 हेतु श्री फल भेंट कर निवेदन किया गया।

समरोह को संबोधित करते हुए उपाध्याय श्री ने 2024 वर्षायोग की घोषणा करते हुए श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रताप नगर के समाज को सौभाग्य प्रदान किया ।

समरोह में बाबूलाल जैन महुआ,आलोक दौसा, राजेंद्र खेरवाल, मनीष जैन, राकेश नीमला, कमल दीवान, गिरीश जैन, मनोज जैन पहाड़ीवाले दुर्गापुरा, चेतन जैन निमोडिया, कमल वैद, निर्मल पटौदी, राजीव जैन लाखना, जिनेंद्र जैन जीतू, महेश सेठी, धर्मचंद पराणा, बाबूलाल जैन ईटुंदा, पुरण गंगवाल, राकेश बावड़ी, शिखर जैन सारसोप, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का मंच संचालन पण्डित मुकेश जैन शास्त्री ने किया ।

Comments