बिंदास बोल @ जयपुर : जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रताप नगर सेक्टर 8 में भक्तिभाव से मनाया गया।
शांतिनाथ महिला मंडल की अध्यक्ष स्नेहलता सोगानी ने बताया कि ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चौदस को 16वें तीर्थंकर 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में शांतिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पहले दिन पूर्व संध्या पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 8 में णमोकार मंत्र का पाठ, भक्तामर जी का पाठ और श्री शांतिनाथ चालीसा का पाठ रखा गया। दूसरे दिन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 8 के जैन समाज द्वारा श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा हुई। साथ ही श्री शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा पर मंत्रोच्चारण के साथ भक्ति भाव से निर्वाण लड्डू भी चढ़ाया गया।
पहले दिन पूर्व संध्या पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 8 में णमोकार मंत्र का पाठ, भक्तामर जी का पाठ और श्री शांतिनाथ चालीसा का पाठ रखा गया। दूसरे दिन श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 8 के जैन समाज द्वारा श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा हुई। साथ ही श्री शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा पर मंत्रोच्चारण के साथ भक्ति भाव से निर्वाण लड्डू भी चढ़ाया गया।
इसके बाद शांतिनाथ महिला मंडल द्वारा भक्ति भाव से शांतिविधान किया गया। इसमें सभी इंद्र इंद्राणियों ने भगवान शांतिनाथ के जयकारों के बीच शांति विधान की पूजा की। शाम को प्रताप नगर के जैन समाज द्वारा दीपको से महाआरती की गई। श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 8 समिति के अध्यक्ष कमलेश जैन व उपाध्यक्ष कमल सोगानी ने सभी को बधाई दी।
Comments