निखिल जाजोरिया का नीट में चयन, 720 में से 645 अंक हासिल

बिंदास बोल @ जयपुर: धावास निवासी मेधावी छात्र निखिल कुमार जाजोरिया का 720 में से 645 अंक हासिल करने पर नीट परीक्षा में चयन हुआ है। निखिल ने ऑल इंडिया रैंक 33700 हासिल कर माता-पिता का मान बढाया है, साथ ही 12वीं कक्षा में भी 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर में कार्यरत अशोक कुमार जाजोरिया अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, ने बताया कि निखिल ने नियमित पढ़ाई से मुकाम हासिल किया है।

Comments