💥बोहरा ने गरीब को गणेश मानकर किया सेवा का आह्वानबिंदास बोल @ जयपुर : गरीब को गणेश मानकर उसकी सेवा करनी चाहिए, भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल सबसे ज्यादा जरूरी है, ऐसे में जो पेयजल की व्यवस्था कर रहे हैं वह देव स्वरूप व्यक्ति हैं, यह कहना है पूर्व सांसद रामचरण बोहरा का। वे बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय, झालाना के सामने सुदामा प्याऊ का शुभारंभ कर रहे थे। जन मोर्चा संस्थान एवं जयपुर ट्रांसपोर्ट एजेंट एसोसियेशन की ओर से निर्मित इस प्याऊ के उद्घाटन समारोह पर मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष देवकीनंदन भारद्वाज, विधानी आश्रम के सरजू बिहारी, जयसिंह, कमल सैनी, राजू परवानी, दिलीप परवानी, लालचंद सैनी और रमेश मामा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर ठंडा शरबत और लड्डू वितरित किए गए।
Comments