बिंदास बोल @ जयपुर : जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति द्वारा संचालित श्री आदिनाथ स्वास्थ्य निधि आश्रम में महिला समिति की अध्यक्ष डा० शीला जैन व मंत्री एडवोकेट पुष्पा सोगानी के नेतृत्व में जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति की कार्यकारिणी सभा सपन्न हुई। मंत्री पुष्पा सोगानी ने बताया कि सभा में सालभर के कार्यो के लेखा-जोखा के बारे में विचार-विमर्श किया। साथ ही महिला समिति व आश्रम के विकास के लिये नई योजनाये भी शुरू की। इसमें महिला समिति की करीब 35 कार्यकारिणी सदस्यो ने भागीदारी निभाई।
इस मौके पर महिला समिति द्वारा संचालित भोजनालय की सुरक्षा हेतु सराहनीय कार्य करने के लिये संगीता व रवि को सम्मानित किया गया। वही स्व० श्री भूरामल-गुलाब देवी लुहाड़िया, स्व० श्री धर्मपाल-विमला देवी लुहाड़िया, स्व० श्रीमती स्वतन्त्र लता धर्मपत्नी श्री शान्तिलाल लुहाड़िया की स्मृति में समिति की संयुक्त मंत्री ममता शाह ने लुहाड़िया परिवार की ओर से श्री आदिनाथ स्वास्थ्य निधि आश्रम में सहयोग राशि भेंट की।
इस प्रबल सहयोग के लिये जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति ने लुहाड़िया परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज में ऐसे दानदातारों की वजह से ही सामाजिक कार्य पूर्ण हो पाते हैं।
इस प्रबल सहयोग के लिये जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति ने लुहाड़िया परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज में ऐसे दानदातारों की वजह से ही सामाजिक कार्य पूर्ण हो पाते हैं।
Comments