अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को सेवानिवृत्ति से पूर्व किया अभिनन्दन व सम्मानित

बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान आवासन मण्डल के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन यदुवंशी को आज गुरूवार को सेवानिवृत्ति से पूर्व माला शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यदुवंशी द्वारा अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर उनके सराहनीय कार्य एवं व्यवहार कुशलता को देखते हुये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार, उपाध्यक्ष पंकज गर्ग, महामंत्री प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी एवं रमेश चन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह सहित आवासन मण्डल के कर्मचारी एवं कर्मचारी संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Comments