
समिति के मुख्य संयोजक जिनेन्द्र गंगवाल जीतू ने बताया की मंगल कलश स्थापना समारोह का शुभारंभ चित्र अनावरण से हुआ चित्र अनावरण का सौभाग्य गिरीश कुमार मृदुला जैन को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत हुकुम चंद हेमराज संजय ईसरद वालो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। पाठशाला के बच्चो द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।
समिति संयोजक नन्द किशोर ने बताया कि इस अवसर पर बोली द्वारा मुख्य मंगल कलश स्थापनकर्ता परिवार का चयन किया गया, यह सौभाग्य माणक चंद कैलाश महावीर कुमार दोलत कुमार फागी वाला परिवार को प्राप्त हुआ। समारोह में उपाध्याय श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मोहित नम्रता पूर्णिमा हैंडी क्राफ्ट वालो प्राप्त हुआ। पूज्य उपाध्याय श्री को शास्त्र भेट करने का सौभाग्य अशोक कुमार अतुल कुमार अंकित कुमार मंगल द्वारा किया गया।समिति के पिंटू पारली ने बताया कि समारोह में हजारों लोगों ने शिकरत की जिसमे संपूर्ण भारत से उपाध्याय श्री के भक्त पधारे। इस मौके पर उपाध्याय श्री के सानिध्य में प्रताप नगर जैन समाज की युवा शक्ति अनमोल सेठी, रीमा गोधा व अमन जैन कोटखावदा को सम्मान, प्रोत्साहन व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।सायंकाल महाआरती के उपरांत गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें शांतिनाथ महिला मंडल, विशुद्ध वर्धिनी बहु कला मण्डल, धर्म जागृति महिला मंडल, शांतिनाथ युवा मंडल के सदस्यों सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
Comments