💥मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज के सानिध्य में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
💥नवगठित जिला कमेटी ने ली धार्मिक व सेवा कार्यो के कर्तव्य पथ की शपथ💥सुगंध दशमी पर लगी 19 झांकियों को किया पुरस्कृतबिंदास बोल @ जयपुर : दिगम्बर जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की नवगठित जयपुर जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व सुगन्ध दशमी के मौके पर दिगम्बर जैन मंदिरों में गत वर्ष सजाई गई झांकियों का सम्मान समारोह शनिवार को मीरा मार्ग स्थित आदिनाथ भवन पर आयोजित किया गया।इस मौके पर नवगठित जिला कमेटी को शपथ ग्रहण के साथ झांकियों को भी पुरस्कृत किया गया।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन व प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि मीरा मार्ग के आदिनाथ भवन में चातुर्मास कर रहे मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि समाज श्रेष्ठी नन्द किशोर प्रमोद सुनील पहाड़िया थे। समारोह की अध्यक्षता दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता सुधान्शु कासलीवाल ने की। दीप प्रज्जवलन समाजश्रेष्ठी प्रदीप चूडीवाल निखार फैशन्स व आर के मार्बल्स किशनगढ़ की शांता पाटनी ने किया। समाजश्रेष्ठी विवेक काला, सुरेश सबलावत, अशोक चांदवाड, जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन मुम्बई के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन समारोह गौरव के रूप में शामिल हुए।
इस मौके पर अतिथियों ने आचार्य विद्यासागर, आचार्य समय सागर महाराज के चित्र अनावरण पश्चात भगवान आदिनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज के पाद पक्षालन किये गये। नवनिर्वाचित जिला कमेटी को अतिथियों द्वारा कर्तव्य पथ पर चलने की पांच चरणों में शपथ दिलाई गई।प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने स्वागत उदबोधन देते हुए युवा महासभा के संगठनात्मक ढांचे की जानकारी दी। वही प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया ने अपने पहले उदबोधन में अपनी भावी गतिविधियों की रुपरेखा बताई। वही नवनिर्वाचित जिला महामंत्री सुभाष बज ने आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
तत्पश्चात मुनि प्रणम्य सागर महाराज के मंगल प्रवचन हुये । मुनि श्री ने कहा कि नवगठित कमेटी को अपनी संस्कृति और समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। हमारे तीर्थं एवं हमारे गुरु संस्कृति और समाज की बहुमूल्य धरोहर है। समाज में बदलाव होना चाहिए परन्तु संस्कृति एवं समाज के मौलिक मूल्यों में परिवर्तन नहीं होना चाहिए। बुजुर्गों को युवाओं को सांस्कृतिक मूल्यों को बनाये रखने की सीख देनी चाहिए। श्रमण व श्रावक धर्म संस्कृति प्रवाह के लिए गाडी के दो पहिए की तरह है। इनका आपस में जुडा रहना आवश्यक है। युवाओं का मनोबल बनाये रखना बुजुर्गों का दायित्व है। हमें अपनी भाषा की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
तत्पश्चात सुगंध दशमी पर्व 2023 के मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में सजाई गई 19 झांकियों को जोनवार मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर युवा महासभा की ओर से मीरा मार्ग मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशील पहाड़िया व मंत्री राजेन्द्र सेठी का सम्मान भी किया गया। मंच संचालन मुख्य समन्वयक राकेश गोधा ने किया। समारोह के लिए रवि प्रकाश जैन, मनीष बैद, सी एस जैन ने मुख्य संयोजक एवं धीरज पाटनी, जितेश लुहाडिया, नवराज जैन ने संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं दी।
इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चन्द झांझरी, राज कुमार कोठयारी, महेश काला, कमल बाबू जैन, सुनील बज, रमेश तिजारिया, सुभाष पाटनी, महेन्द्र सिंघवी, यशकमल अजमेरा, राजीव पाटनी, राजेन्द्र बिलाला, एम पी जैन, उदय भान जैन, भाग चंद मित्रपुरा, ऋतु कासलीवाल, शकुंतला चांदवाड सहित नवनिर्वाचित कार्याध्यक्ष भारतभूषण जैन, कमल सरावगी, राजेश बड़जात्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन पाण्डया, उपाध्यक्ष डॉ राजीव जैन, धीरज पाटनी, प्रवीण बडजात्या, महामंत्री सुभाष बज मीरामार्ग दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी, युवा महासभा के साँगानेर सम्भाग के अध्यक्ष चेतन निमोडिया, युवा महासभा के मानसरोवर सम्भाग के अध्यक्ष मुकेश कासलीवाल, महामंत्री राजेन्द्र सेठी, जोन अध्यक्ष एडवोकेट राजेश काला सहित बडी संख्या में सम्भागो एवं जोनो के पदाधिकारियों सहित जैन बन्धु शामिल हुए। इस मौके पर दिल्ली से आए प्रख्यात गायक कमल जैन छाजेड़ ने भक्ति गीतों से सभी को ओतप्रोत किया।
Comments