धर्म जागृति महिला मंडल ने लगाया फ्री हैल्थ चैकअप कैंप

💥उपाध्याय श्री ऊर्जयन्त सागर जी के गुरूदेव का मिला सानिध्य

बिंदास बोल @ जयपुर : प्रताप नगर सेक्टर 8 स्थित श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के मां विशुद्ध संत भवन में परम पूज्य उपाध्याय श्री ऊर्जयन्त सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में व आशा जैन नानेर वालो के मार्गदर्शन में धर्म जागृति महिला मण्डल द्वारा फ्री हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ सीनियर इंटरनेशनल वेलनेश कोच अनिल ठाकुरिया ने दीप प्रज्वलन से किया।
शिविर के दौरान रविवार को प्रात 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्थानीय महिलाओ व पुरुषों ने बॉडी हेल्थ चेकअप  करवाया व जांच रिपोर्ट भी प्राप्त की। साथ ही हेल्थ चेकअप करवाने वाले  सभी स्थानीय लोगो के लिये हेल्थ सेमिनार भी रखा गया। जिसमें कोच अनिल ठाकुरिया ने मोटापा कैसे कम किया जाए, मोटापा कैसे बढ़ाया जाए,  कैसी दिनचर्या रखे कि शुगर, वीपी या थाईराईड को नियन्त्रित किया जा सके इसकी जानकारी दी गई। शिविर के दौरान सुरेंद्र गुप्ता, अर्चना बंसल, राखी गुप्ता, सोनिया जैन पराना ने हेल्थ चैकअप करवाने में स्थानीय लोगो का सहयोग किया। धर्म जागृति महिला मण्डल की सदस्याओ ने कैम्प की व्यवस्था को सुनियोजित करने में भागीदारी निभाई।

कैम्प में स्थानीय समाज अध्यक्ष कमलेश बावड़ी, महामंत्री महेंद्र जैन पचाला, चतुर्मास समिति मुख्य संयोजक जिनेन्द्र गंगवाल जीतू, कोषाध्यक्ष धर्म चंद पराना, संयोजक बाबू लाल ईटून्दा, मुकेश जैन, सुमित जैन, अविनाश जैन, सौभाग्यमल जैन सहित अनेक गणमान्य लोगो ने स्पेशल गेस्ट के रूप में शिरकत की।

Comments