बिंदास बोल @ जयपुर : परम पूज्य अंर्तमना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद, परम पूज्य मुनि श्री पावन सागर जी महाराज, सुभद्र सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर, महारानी फार्म ,जयपुर में 20 नवंबर को प्रातः 6:45 बजे "यदि जैन सुपोत्र कैलाश चंद- मधु छाबड़ा पुत्र प्रीतेश - निशा छावड़ा" ने प्रथम अभिषेक व शांति धारा कर सम्यक्त्व वर्धन दिवस धर्म प्रभावना के साथ मनाया । इस अवसर पर पूज्य श्री पावन सागर जी सुभद्र सागर जी महाराज ने यदि जैन को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री राजेश जैन वोहरा ने अवगत कराया कि यदि जैन ने 8 वर्ष पूर्ण कर अपना जन्मदिन पर सम्यक्त्व वर्धनी क्रियाएं की, जिसके अंतर्गत प्रथम अभिषेक एवं मुनि श्री के मुखारविंद से उच्चारण शांति धारा तत्पश्चात बैंड बाजों के साथ यदि जैन वग्गी में बैठकर अपने निवास रत्नत्रय निवास में प्रवेश किया। इस अवसर पर यदि जैन का मंदिर प्रबंध समिति द्वारा तिलक माला व पूजा वस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया । मंदिर पावन समिति के उपाध्यक्ष अरुण शाह ने धर्म सभा को संचालित करते हुए बताया कि यह परम सौभाग्य है कि छावड़ा परिवार ने धार्मिक क्रियाएं कर यदि जैन का सम्यक्त्व वर्धन दिवस धूमधाम से मनाया । उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंध समिति समाज में जो भी बालक प्रथम अभिषेक करता है उन्हें सम्मान करती है और सभी से कहा कि बालक के 8 वर्ष पूर्ण होने पर इस प्रकार धार्मिक संस्कार प्रदान करें । उपस्थित बंधुओ ने यदि जैन व छाबड़ा परिवार को हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की।




Comments