जानिए पँ. हरीश शर्मा से 28 मई 2020 का दैनिक राशिफल


💥बिंदास बोल @ ज्योतिष💥


दैनिक राशिफल 28 मई 2020


🔱🙏जय श्री महाकाल🙏🔱


पँ. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार शक संवत् 1942 ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी गुरुवार विक्रम संवत् 2077, प्रमादी नाम संवत्सर, तारीख 28 मई 2020, सूर्य उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु।


💥राहुकाल मध्याह्न 14 बजकर 02 मिनट से 15 बजकर 45 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल दक्षिण में रहेगा।


💥अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक।


💥षष्ठी तिथि रात्रि 23 बजकर 28 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।


💥पुष्य नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 27 मिनट तक उपरांत अश्लेषा नक्षत्र रहेगा।


💥ध्रुव योग रात्रि 00 बजकर 23 मिनट तक उपरांत व्याघात योग रहेगा।


💥कौलव करण मध्याह्न 12 बजकर 04 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।


 


चौघड़िया आज दिन का शुभ समय


🌀शुभ 05 बजकर 24 मिनिट से 07 बजकर 08 मिनिट तक


🌀लाभ 12 बजकर 18 मिनट से 14 बजकर 02 मिनट तक।


🌀अमृत 14 बजकर 02 मिनट से 15 बजकर 45 मिनट तक।


💥चंद्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा।


🏵मेष- निजी सम्बन्धो में उन्नती होगी, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है, कार्यक्षेत्र में प्रयासों के अनुरूप लाभ के योग है।


🏵वृषभ- बुद्धि से शत्रु पराजित होगा, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, आपका विवकेपूर्ण निर्णय आपको बड़ा लाभ दिलवा सकता है, परिवार का वातावरण प्रेमपूर्वक रहेगा।


🏵मिथुन- संतान की उन्नती से मन प्रसन्न होगा, प्रयासरत कार्यो में सफलता मिलेगी, मन में धार्मिक भावना को बल मिलेगा, दैनिक कार्यो में लाभ के योग है।


🏵कर्क- माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, नौकरी में पदोन्नती के योग बनते हैं, मन आज विचलित रहेगा, धन प्राप्ति के योग है, धन का निवेश करे लाभ होगा।


🏵सिंह- भाग्य के साथ होने से यश सम्मान की प्राप्ति होगी, छात्रों को विशेष परिश्रम से सफलता के योग है, आध्यात्मिक कार्यो में बाधा के योग है, स्वास्थ्य साधारण रहेगा।


🏵कन्या- पैतृक संपती में लाभ के योग है, आकस्मिक धन की प्राप्ति संभव, कोई भी निर्णय करे विचार करके करें, आज आपका निर्णय आपको बड़ा लाभ दे सकता।


🏵तुला- व्यापार में उन्नति के योग है, पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा, आत्मविश्वास उच्च रहेगा, दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा, पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखे।


🏵वृश्चिक- ऋण भार कम होगा, शुभकार्य में धन का व्यय होंगे, आत्म विशवास भरपूर रहेगा, शत्रुओ से नुकसान की सम्भवना है, नुकसान को रोकने का प्रयास करे।


🏵धनु- अध्ययन के क्षेत्र में उन्नती मिलेगी, योजना फलीभूत होंगी, मन में शांती एवं आनन्द का भाव रहेगा, भारी काम मे सावधानी बरतें, भाग्योन्नती के विशेष अवसर हैं।


🏵मकर- वाहन सुख प्राप्त होगा, पिता से लाभ प्राप्त होगा, पत्नी के स्वास्थ्य बाधा के कारण परेशानी आ सकती है, पदोन्नती के साथ स्थानांतरण के योग है, जिससे परेशानी आ सकती है।


🏵कुंभ- भाईयों के साथ संबध में सुधार होंगे, आर्थिक उन्नती के योग हैं, पराक्रम से कार्य पूर्ण होंगे, रोजगार के क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी, संपती में लाभ के आसार है।


🏵मीन- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं, मन प्रसन्न रहेगा, व्यापार में विशेष लाभ मिलेगा, वाहन चलने में सावधानी की आवश्यकता है, पिता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, शत्रु पक्ष शांत होगा।


Comments