दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण हरेन्द्र महावर ने बताया कि परिवादिया ने थाना मुहाना पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की परिवादिया पार्ट टाईम वेस्टिज कम्पनी के प्रोडक्टस के लिये मार्कटिंग नेटवर्क का कार्य करती है। जनवरी 2020 मे आरोपी प्रभुराम ने परिवादिया से कहा कि मैं भी आपकी कम्पनी के नेटवर्क व्यवसाय से जुड़ना चाहता हूँ आप मुझे अपने मोबाईल नम्बर दे दो। आरोपी ने पीडिता से मिलने के लिये कहा गया परन्तु परिवादिया लाँकडाउन होने के कारण आरोपी से नही मिल पायी। दिनांक 10.11.2020 को अभियुक्त ने परिवादीया को फिर से फोन किया और कहा कि लाकडाउन के बाद बेरोजगार हो गया हूँ मै आपकी कम्पनी के व्यवसाय से वास्तव मे जुड़ना चाहता हू। आप मुहाना आ जाओ मै आपको आईडी, फोटो व एक हजार रूपये वही दे देता हूँ। दिनांक 11.11.2020 को सायं करीब 6 बजे अभियुक्त परिवादिया को मुहाना बस स्टेण्ड से कार मे बैठाकर रिंग रोड की पुलिया पार सुनसान जगह ले गया उस समय अन्धेरा हो रहा था और अभियुक्त ने वही पर गाडी रोक दी और परिवादिया के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया तथा वापिस मुहाना स्टेण्ड पर छोडा और मोबाईल निकालकर परिवादिया को धमकाया कि मैने तेरी विडियो क्लिप बना ली है अगर तुने इसके बारे मे किसी को बताया तो मैं यह वीडियो वायरल कर दूंगा। उसके बाद दिनांक 22.11.2020 को परिवादिया को पूर्व मे किये बलात्कार का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कलवाडा मे नई कॉलोनी में सुनसान जगह ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।  अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण अवनीश कुमार के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर संजीव कुमार चौधरी को निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी मुहाना लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने त्वरित कार्यवाही कर मु.न. 880/2020 धारा 376, 384 आईपीसी के वाँछित आरोपी प्रभूराम जाट पुत्र सुजाराम चौधरी जाति जाट उम्र 40 साल निवासी ग्राम गणतपुरा पोस्ट कलवाड़ा तहसील सांगानेर जिला जयपुर थाना सेज पश्चिम को गिरफ्तार किया है।  

💥टीम के सदस्यः- 

🔶️हरदयाल आरक्षी 6486 थाना मुहाना जयपुर  

🔶️रामअवतार आरक्षी 10019 थाना मुहाना जयपुर 

🔶️रामलाल आरक्षी 9271 थाना मुहाना जयपुर

Comments