बिंदास बोल @ जयपुर : पुलवामा वीर शहीदों की याद में होप फॉर किड्स एंड वेफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 14 फरवरी, रविवार को सपना जैन एवं अंशिता जैन के सौजन्य से दिव्यांगों को एक व्हील चेयर गोल्ड इवेंट्स किड्स फैशन शो के दौरान होटल वी वन प्राइड मे बाँटी गयी और
दो व्हील चेयर संस्था के खोखवास सांगानेर स्थित कैंपस में अल्पाहार व्यवस्था के साथ वितरित की गई। इस मौके पर होप फॉर किड्स एंड वेफेयर फाउंडेशन के फाउंडर सूर्यकांत सिंह ने बताया कि हम किसी का दर्द गहराई से तभी महसूस कर पाते हैं, जब हम स्वयं उनके दर्द मे शामिल हो जाएं। इस नेक कार्य के मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पिंटू वोहरा, पार्षद राकेश चौधरी, शशिकांत सिंह, धनराज सिंह, राहुल शर्मा, राज शर्मा, रमेश मीणा, महेश उपस्थित रहे।
Comments