बिंदास बोल @ जयपुर : रेडस्केच कमर्शियल आर्ट एकेडमी एंड स्टूडियो ने कलानेरी अकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स के साथ एक कोलोब्रेशन कोर्स लॉन्च किया है, जिसे नाम दिया है, फाइन द आर्ट विद डिजिटल आर्ट कलानेरी की ऑनर और आर्ट काउंसलर सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि आज बहुत से स्टूडेंट्स क्रिएटिव हैं, वे अपनी क्रिएटिव स्किल को कमर्शियल फील्ड तक नहीं पहुंचा पाते। इस कोर्स की हेल्प से विद्यार्थियों को मदद मिलेगी कि वह अपने फाइन आर्ट फॉर्म को डिजिटली प्रजेंट कर सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 पेनडेमिक में और सोशल मीडिया की बढ़ते चलन को देखते हुए इस तरह की प्रोफेशनल कोर्स की जरूरत महसूस हुई, जिससे आने वाले समय में विद्यार्थी इस फील्ड में काफी अच्छा काम कर सकते हैं।रेडसक्च संस्था की डायरेक्टर कशवी जैन ने बताया यह मिशन फाइन आर्ट और डिजिटल आर्ट को एक प्लेटफार्म पर लाने का है। फाइन आर्ट की स्टडी और विजुअल आर्ट की स्टडी में स्टूडेंट स्केचिंग, पेंटिंग, सकल्चर, ट्राइबल आर्ट बना तो लेते हैं लेकिन आज के बदलते सामाजिक परिवेश में और बढ़ते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के चयन में अपने वर्क को डिजिटलाइज नहीं कर पाते। इसी प्रोसेस में इस कोर्स को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि अपनी फाइन आर्ट स्किल मे बदलाव करें और उसे डिजिटल करके, आने वाले समय में सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर इस कोर्स से काफी मदद मिलेगी। आज के इस कार्यक्रम में इस प्रोग्राम का एक पोस्टर लांच किया गया और विधिवत रूप से यह कोर्स लांच किया गया। जिसमें एस्टीम गेस्ट जी डी माहेश्वरी डायरेक्टर, शकुन ग्रुप डॉक्टर आनंद पोद्दार, चेयरमैन पौदार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सर्वेश भट्ट, आर्ट क्रिटिक सुश्री रेशमा खान, प्रोग्राम एक्जुकेटिव, ऑल इंडिया रेडियो सोमेंद्र हर्ष फाउंडर रिफ, अंशु हर्ष, राइटर /पोयट ने इस प्रोग्राम को लांच किया। काफी मात्रा में विद्यार्थियों ने इस प्रोग्राम को आज कलानेरी आर्ट गैलरी मे अटेंड किया।
Comments