मानसरोवर में हनुमंत कथा का आयोजन, निकली तुलसी पोथी यात्रा

💥
जगह-जगह हुआ पोथी यात्रा का स्वागत.. दिनेश कुमार शास्त्री कर रहे हैं कथा का वाचन

बिंदास बोल @ जयपुर : छोटी काशी जयपुर में श्रावण मास अधिमास में कथाओं और दान पुण्य का दौर जारी है । इसी कड़ी में  पंच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन सांगानेर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के सानिध्य में सामुदायिक भवन सेक्टर 50 शिप्रा पथ मानसरोवर में शुभारंभ हुआ। मुखर्जी पार्क शिव मंदिर से हजारों महिलाएं  एक ही गणवेश में यात्रा में शामिल हुई कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण महिलाएं तुलसी के पौधे को लेकर मंगल गान करते हुए नाचते गाते चल रही थी। समाजसेवी संस्थाओं और श्रद्धालुओं  ने यात्रा का जगह जगह स्वागत किया। यात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई । कथा आयोजक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने धर्मपत्नी कल्पना भारद्वाज के साथ व्यास पीठ पर पूजा अर्चना कर कथा का विधिवत शुभारंभ किया।  कथावाचक आचार्य दिनेश कुमार शास्त्री अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को हनुमंत कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं । हनुमंत कथा का आयोजन जनकल्याण के लिए कलयुग के राजा हनुमान जी महाराज की प्रसन्नता के लिए सभी भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है । कथा प्रतिदिन 3:00 से लेकर शाम 7:00  बजे तक कथा प्रवचन होंगे । आयोजक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि  राजस्थान की पहली इतनी बड़ी तुलसी जी यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष कविता सैनी, सांगानेर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इंदु शर्मा, पार्षद हेमा सिंघानिया, भावना पटेल, पूजा शर्मा,भारती अरोड़ा, तरुणा भोजवानी, प्रियंका खंडेलवाल, सपना परनामी, रेणु गुप्ता, रेखा गौड़, नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी, पार्षद शंकर बाजडोलिया, यशपाल भाटिया, करण सिंह, मोहन मिश्रा जनेश्वर सिंह चौहान अंकुश विजय सहित कई लोग भी शामिल हुए।

Comments